उदित वाणी, जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा 26 मई को होगी. विरोधी खेमा पहले ही इस आमसभा का विरोध करने का फैसला किया है. विरोधी खेमा के नेताओं का कहना है कि रघुनाथ पांडेय, अपने समर्थक चुनाव पदाधिकारी के जरिए को ऑप्शन का प्रस्ताव लाकर येन केन प्रकारेण अध्यक्ष की कुर्सी हथियाना चाहते है. लेकिन हम इसका विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो इसकी शिकायत श्रमायुक्त को भी करेंगे. विरोधी नेताओं का कहना है कि पांडेय ने यूनियन में भय का माहौल बना रखा है और अपनी मनमानी करना चाहते हैं.
यूनियन में कमेटी मेंबरों की संख्या कम हुई
जुस्को श्रमिक यूनियन में अब कमेटी मेंबरों की संख्या 17 तथा पदाधिकारियों की संख्या 10 कर दी गयी है. फिलहाल जुस्को श्रमिक यूनियन के संविधान में कमेटी मेंबरों की संख्या 23 तथा पदाधिकारियों की संख्या 12 है. यूनियन के संविधान में संशोधन के बाद वाइस प्रेसीडेंट और सहायक सचिव का एक-एक पद और कमेटी मेंबर के 6 पद कम कर दिए गए हैं. पहले यूनियन में उपाध्यक्ष के चार पद थे जो अब घटकर तीन हो गए है. सहायक सचिव के तीन पद को घटाकर दो पद कर दिया गया है. यूनियन गठन के समय सदस्यों की संख्या लगभग 1200 से अधिक थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 640 हो गयी है.
नयी कार्यकारिणी में पदाधिकारियों के पद होंगे-
अध्यक्ष-1, कार्यकारी अध्यक्ष-1, डिप्टी प्रेसिडेंट-1, महामंत्री-1, कोषाध्यक्ष-1, वाइस प्रेसिडेंट-3, सहायक सचिव-2
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।