- चुनाव अक्टूबर में होने के चलते यूनियन ने कार्यकाल को तीन माह बढ़ाया
उदित वाणी, जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के कार्यकाल में तीन माह का विस्तार किया गया है. सोमवार को जुस्को श्रमिक यूनियन की आयोजित वार्षिक आम सभा (एजीएम) में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया. जुस्को ग्रीन में शाम 4 बजे एजीएम शुरू हुई. एजेंडा के तहत सबसे पहले मृत सदस्यो को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया गया. मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद पिछले एजीएम की कार्यवाही विवरणी को महामंत्री सीडीएस कृष्णा ने पढ़कर सुनाया, जिसकी पुष्टि सदस्यों ने की. तीसरे एजेंडा के तहत अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने तीन माह कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि यूनियन का चुनाव अक्टूबर 2022 में हुआ था.
इसके मुताबिक यूनियन का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होना चाहिए, लेकिन यूनियन संविधान में कार्यकाल अप्रैल से शुरू होने का प्रावधान है. इसके अनुसार 31 मार्च को कार्यकाल समाप्त हो गया. पांडेय ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में तीन माह कार्यकाल बढ़ाने का प्रावधान है. यूनियन के समक्ष फिलहाल कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन, एलटीसी, आरओ (रि-ऑर्गनाइजेशन), टीपीआर जैसे मुद्दे लंबित हैं. यूनियन इन मुद्दों पर प्रबंधन से बात कर रही है, इसलिए तीन माह का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया जा रहा है. 30 जून तक यूनियन का चुनाव करा लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।