नई दिल्ली: सोने के खरीदारों के लिए यह सप्ताह बड़ी राहत लेकर आया है. गुरुवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत में 2,375 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट देखी गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना अब 91,484 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि पहले 93,859 रुपए था.
अन्य कैरेट में भी गिरावट, चांदी भी सस्ती
22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 83,799 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है, जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत अब 68,613 रुपए है, जो पहले 70,394 रुपए थी.
चांदी में भी बड़ी गिरावट देखी गई. एक किलो चांदी अब 94,103 रुपए में उपलब्ध है, जो पहले 96,400 रुपए प्रति किलो थी. यानी कुल 2,297 रुपए की गिरावट.
वायदा बाजार भी दबाव में
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है. 5 जून 2025 की डिलीवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 1 प्रतिशत घटकर 91,325 रुपए पर पहुंच गया, जबकि 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 94,458 रुपए पर ट्रेंड कर रही थी.
क्या है गिरावट की वजह?
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी, डॉलर की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय मांग में सुस्ती, कीमतों में गिरावट की प्रमुख वजहें हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इस समय एक महीने के निचले स्तर पर है. कॉमैक्स (COMEX) पर सोना 1.1 प्रतिशत टूटकर 3,141.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है, जबकि 22 अप्रैल को यह 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था.
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह समय आभूषण खरीदने या निवेश करने वालों के लिए उपयुक्त हो सकता है. हालांकि, वैश्विक हालात और डॉलर के उतार-चढ़ाव पर नज़र बनाए रखना जरूरी है. क्या यह गिरावट स्थायी है या एक अस्थायी अवसर? यह आने वाले सप्ताहों में स्पष्ट होगा.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।