उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की नई कमेटी का स्वागत टाटा स्टील लिमिटेड ( टिनप्लेट डिवीजन ) के इआईसी उज्ज्वल चक्रवर्ती ने किया. मौके पर उज्ज्वल चक्रवर्ती समेत यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, एचआर से सोनम रंजन, दीपक वर्गीस, चीफ सरोजनी डे और यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह मौजूद थे. प्रबंधन ने आने वाले दिनों में कंपनी के सामने की चुनौतियां, समाधान एवं जिम्मेदारियों के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से राजन सिंह, शिल्पी सिन्हा, गुरप्रीत सिंह, उत्तम मिश्रा, चंचल कुमार, सुरेश राय, शिवेश कुमार सिंह , राजेश रोशन, सुधीर कुमार, दुर्गेश कुमार, सोमनाथ बोस, कुमुद रंजन, यूनियन की ओर से महासचिव मनोज कुमार सिंह, परविंदर सिंह आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।