उदित वाणी, आदित्यपुर: जियाडा भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचम वित्त आयोग द्वारा आदित्यपुर नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने की.
योजनाओं की प्रगति पर जानकारी ली
बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों से पंचम वित्त आयोग के तहत चल रही योजनाओं की वर्तमान प्रगति और उनके क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, प्रशिक्षु आईएएस रतत कुमार, जियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक निदेश रंजन, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं पर चर्चा
बैठक में आदित्यपुर क्षेत्र में स्वच्छता, होल्डिंग टैक्स और नागरिक सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ. आयोग के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि नगर निगम के अंतर्गत नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है.
कचरा प्रबंधन पर चिंता
बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अन्य निकायों द्वारा कचरा फेंके जाने के मामले पर भी चर्चा हुई. इस पर आयोग ने अपनी अनभिज्ञता जताई और कहा कि यह स्थानीय निकाय से जुड़ा विषय है, लेकिन इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।