उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं यंग इंडियंस के द्वारा के संयुक्त तत्वावधान में चैम्बर भवन में मंगलवार18 मार्च को पारिवारिक व्यवसाय में परिवर्तन में विभिन्न चुनौतियां या उसे आगे बढ़ाने में एक विशेष अवसर विषय को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस क्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे. चैम्बर उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने कहा कि इसमें शामिल होकर ऐसे युवा उद्यमी या व्यवसायी इसका लाभ उठा सकते हैं जो अपने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ाने या इसमें परिवर्तन कर व्यवसाय या उद्यम के क्षेत्र में सफल व्यवसायी या उद्यमी बनकर एक नया अध्याय शुरू करने में रूचि रखते हैं. यंग इंडियंस के पदाधिकारी आकाश मोदी ने बताया कि इस परिचर्चा के दौरान विशेषज्ञ अपने व्याख्यान में एस्टेट और उत्तराधिकारी योजना पर भी विशेष जानकारी देंगे, जिसमें वे पारिवारिक संपत्ति को संरक्षित कर उसकी अच्छी तरीके से प्रबंधन कर अपने उत्तराधिकारियों की सुचारू योजना बनाने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित कर सकते हैं.
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा आजकल यह देखा जा रहा है कि युवा अपने पारिवारिक व्यवसाय को छोड़कर नौकरी की तलाश में लगातार पलायन कर रहे हैं और उनका पारिवारिक व्यवसाय जो कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराता है, बंद होने के कगार पर चला जा रहा है. व्यावसायिक परिवार के युवा जो स्वयं अपने पारिवारिक व्यवसाय में अवसर तलाश कर या चुनौतियों का सामना कर एक नया व्यवसाय या उद्यम शुरू कर एक सफल व्यवसायी या उद्यमी बनकर स्वयं दूसरों को रोजगार उपलब्ध करा सकता हैं वे रोजगार की तलाश में भटकने लगा है. इसी परिपेक्ष्य में इस परिचर्चा का आयोजन चैम्बर भवन में किया किया है. इसमें अनुभवी विशेषज्ञ के रूप में संपत्ति प्रबंधन पर वेल्थ एट क्लाइंट एसोसिएट्स के निदेशक विशाल बजाज तथा एस्टेट और उत्तराधिकार योजना पर खेतान एंड कंपनी के पार्टनर दिवी दत्ता अपने व्याख्यान देंगे. इस अवसर पर अन्य विशेषज्ञ के रूप में भंडारी बीसी एंड कंपनी के पार्टनर सीए अंकुर भंडारी भी उपस्थित रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।