उदित वाणी, जमशेदपुर : 25 वां सीआईआई नेशनल सुपरवाइजरी कम्पीटिशन दो चरणों में आयोजित होगी. प्रारंभिक चरण वर्चुअल होगी, जिसमें केटेगरी वन 27-28 मई और केटेगरी टू 29-20 मई को होगी. फिजिकल फाइनल राउंड कोलकाता में 18 जून को होगा. टाटा स्टील के कर्मचारी तीन के समूह में इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इसमें टाटा स्टील जमशेदपुर के अलावा टाटा स्टील के सारे लोकेशंस के कर्मचारी भाग ले सकते हैं.
पेडियाट्रिक्स विभाग के हेड बने डॉ.संजय
टीएमएच में पेडियाट्रिक्स विभाग के सीनियर कन्सल्टेंट डॉ.संजय कुमार तांती को पेडियाट्रिक्स विभाग का हेड ऑफ डिपार्टमेंट बनाया गया है. वे चीफ मेडिकल इंडोर सर्विसेस को रिपोर्ट करेंगे और जमशेदपुर से काम करेंगे. तांती ने रांची यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई की है और 2016 में टीएमएच ज्वाइन किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।