उदित वाणी, आदित्यपुर: अजय कन्स्ट्रक्शन के माध्यम से टिस्को ग्रोथ शॉप में कार्यरत ठेका मजदूरों ने कंपनी पर शोषण का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि काम पूरा होने के बावजूद 26 दिन का अंतिम भुगतान अब तक नहीं किया गया है.
इंटक जिलाध्यक्ष से लगाई गुहार
इस संबंध में कुल 16 ठेका मजदूरों ने इंटक जिलाध्यक्ष के.पी. तिवारी से मुलाकात की. उन्होंने तिवारी से अनुरोध किया कि संबंधित एजेंसी से उनकी 26 दिन की मजदूरी दिलाने में सहयोग करें.
क्या मिलेगा मजदूरों को उनका हक?
मजदूरों की शिकायत के बाद अब यह देखना होगा कि प्रशासन और संबंधित एजेंसी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं. क्या ठेका मजदूरों को उनका बकाया भुगतान मिलेगा, या मामला यूं ही लंबित रहेगा?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।