उदितवाणी, चाईबासा: विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन अब सारंडा-पोड़ाहाट के बीहड़ों में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के प्रयास में जुटा हुआ है. पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि स्थानीय युवाओं के खेल कौशल को प्रोत्साहित किया जा सके और समुदाय के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके.
प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने युवाओं की खेल प्रतिभा को उजागर करने के लिए गोइलकेरा, बंदगांव, सोनुआ और गुदडी प्रखंडों में फुटबॉल और हॉकी मैचों का आयोजन किया. इन मैचों में ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाने और उन्हें खेल के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई है. बंदगांव प्रखंड के साबंनिया पंचायत के कुदापी गांव और टेबो पंचायत के कांडेयांग गांव में भी इस आयोजन का हिस्सा बने.
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में उद्घाटन
मैच का उद्घाटन पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया. उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से अतिथियों का स्वागत किया. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने हॉकी टीम के 9 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने की सलाह दी.
प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण और प्रोत्साहन
कांडेयांग गांव में आयोजित मैत्री खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 11 टीमें और बालिका वर्ग में 2 टीमें शामिल हुईं. प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीम को 15 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि जिला प्रशासन खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
समस्याओं का समाधान और ग्रामीणों से संवाद
मैच के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मैदान में उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए. इस मौके पर बच्चों और खिलाड़ियों के बीच बिस्किट और टॉफी का वितरण भी किया गया.
लोक कला का प्रदर्शन
मैच के दौरान छऊ कलाकारों द्वारा महिषासुरमर्दिनी नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिससे आयोजन की सांस्कृतिक धारा को भी बल मिला. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, चक्रधरपुर की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी और खेल प्रेमी भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।