उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले की बेटी खेल प्रतिस्पर्धा में लगातार अपना परचम लहरा कर राज्य और जिले का नाम रोशन कर रही हैं. जिले के कुमारडुंगी प्रखंड की बसंती कुमारी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में रजत पदक हासिल किया है.
अंतरराष्ट्रीय एथलीट बसंती कुमारी ने कर्नाटक के मंगलोर में 19 और 20 नवंबर को आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर दौड़ में 37 मिनट 52 सेकंड में दूरी तय कर रजत पदक विजेता बनी है. उन्होंने मंगलोर यूनिवर्सिटी की ओर से स्पर्धा में भाग लिया था.
जिला ओलंपिक सह एथलेटिक संघ के महासचिव अजय कुमार नायक ने कहा कि बसंती कुमारी बीते वर्ष चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में भाग ली थी. इस प्रतियोगिता में बसंती कुमारी ने दसवां स्थान प्राप्त किया था.
एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी, संरक्षक मुकुंद रूंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष नीरज सेंदवार, महासचिव अजय कुमार नायक सहित जिले के सभी खेल प्रेमियों ने बसंती कुमारी को बधाई दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।