उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए 21 आईईडी विस्फोटक को बरामद किया गया है. बरामद विस्फोटक को सुरक्षा की दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है.
गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदा के कुचा टोला के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आईईडी विस्फोटक लगाया गया था. मंगलवार को सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान इसे बरामद किया गया. 2 किलो के 12 और 1 किलो के 9 आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए. सुरक्षा बलों की इस सफलता से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. सुरक्षा बलों ने एक पुराने नक्सली डंप से 55 पीस जिलेटिन भी बरामद किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।