उदित वाणी, चाईबासा : जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षक अजय कुमार महतो के ऊपर की गई कार्रवाई के खिलाफ जिले के शिक्षकों ने न्याय यात्रा निकाली और पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त से न्याय की मांग करते हुए कलम बंद हड़ताल की चेतावनी दी है. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले न्याय यात्रा लेकर समाहरणालय पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि बीते 27 अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पीएम श्री उच्च विद्यालय रोलाडिह के शिक्षक अजय कुमार महतो के ऊपर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई थी. उसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है.
आदिवासी-हरिजन एक्ट के तहत उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. शिक्षकों का कहना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के इन कुकृत्यों के खिलाफ जिला के सभी कोटि के शिक्षकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी हॆ. इस चरण में आज जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू शिक्षकों के द्वारा समाहरणालय तक न्याय यात्रा निकाली है. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, राज्य परिषद के आह्वान के पहले चरण में आज जिले के शिक्षकों के द्वारा न्याय यात्रा निकाली गई एवं उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर उपायुक्त को स्मार पत्र सॊंपा गया. जिसमें पूर्व में 3 अप्रैल को जिले के उपायुक्त को दिए गए प्रतिवेदन का स्मारित कराते हुए यह मांग की गई है कि शिक्षक अजय कुमार महतो को दोष मुक्त करते हुए अबिलंब निलंबन वापस लिया जाए.
शिक्षक के ऊपर आदिवासी-हरिजन एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर तुरंत वापस ली जाए एवं दोषी पर तुरंत कार्रवाई की जाए. राज्य परिषद के आह्वान पर दूसरे चरण में शनिवार को राज्य के सभी जिलों के मूल्यांकन केन्दों में काला पट्टी लगाकर मैट्रिक और इंटर के परीक्षा कॉपी मूल्यांकन केंद्र में मूल्यांकन कार्य का विरोध किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।