उदितवाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एसआर रूंगटा ए-डिवीजन लीग में शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने सीसीए चक्रधरपुर को 32 रनों से हराया. सुदीत ठाकुर की शतक की बदौलत सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाये. ठाकुर ने 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 102 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा राजीव रंजन ने 10 चौकों की मदद से 67 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज कमल गोप ने 21 रन बनाये.
सीसीए चक्रधरपुर का संघर्ष
253 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने कड़ी मेहनत की, लेकिन वे निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना पाई. इस टीम की ओर से अनुज उरांव ने 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन, सुमित शर्मा ने 4 चौकों की मदद से 55 रन और परमजीत सिंह ने 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाये.
जीत के बाद सेरसा की टीम की खुशी
इस जीत के बाद सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने पूरे चार अंक हासिल किये और अपनी स्थिति मजबूत की.
मैच में प्रमुख खिलाड़ी
सुदीत ठाकुर के शानदार शतक के साथ, राजीव रंजन और चक्रधरपुर अकादमी के अनुज उरांव तथा सुमित शर्मा की संघर्षपूर्ण पारियों ने मैच को रोमांचक बना दिया.
यह मैच पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट जगत में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में याद किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।