उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस.आर. रूंगटा बी-डिवीजन लीग में आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने रायवल क्लब गुवा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. अब फाइनल में उनका मुकाबला कल खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 1 दिसंबर, रविवार को होगा.
रायवल क्लब की पारी: शुरुआत अच्छी, अंत निराशाजनक
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में रायवल क्लब गुवा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. टीम 28.5 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
- ओपनिंग साझेदारी: उद्घाटन बल्लेबाज गणेश दास ने 29 रन (चार चौके, एक छक्का) और वैभव कुमार ने 23 रन (दो चौके) बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े.
- मध्यक्रम का संघर्ष: शुरुआती साझेदारी टूटने के बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. पियूष सिंह (16), सौरभ (15), राज लकड़ा (13), और बलराम कोड़ा (12) ने प्रयास तो किए, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए.
आकाश यादव की गेंदबाजी का कमाल
स्टूडेंट क्लब के आकाश यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से रायवल क्लब की कमर तोड़ दी. उन्होंने 33 रन देकर 6 विकेट लिए. कप्तान मोहम्मद वसीम को 2, और मनीष कुमार व तौसिफ एहसान को 1-1 सफलता मिली.
स्टूडेंट क्लब की जीत: आदर्श और मोअज्जम का शानदार प्रदर्शन
जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी स्टूडेंट क्लब की टीम ने 21.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
- आदर्श का अर्धशतक: आदर्श कुमार मोडानवल ने आठ चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए और टीम की जीत की नींव रखी.
- मोअज्जम का साथ: मोअज्जम खान ने चार चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी की.
- अन्य योगदान: तौसिफ एहसान ने 22 और आकाश यादव ने 10 रन बनाए.
रायवल क्लब की ओर से मनीष करुवा ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि राज लकड़ा और विक्की सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया.
अब फाइनल में नई चुनौती
स्टूडेंट क्लब अब फाइनल में एस.आर. रूंगटा ग्रुप और शाह स्पोर्ट्स अकादमी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।