
उदित वाणी, जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन द्वारा मंगलवार को चाईबासा में चलाया गया सदस्यता अभियान जबरदस्त उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. यूनियन के वरिष्ठ नेता कॉमरेड मोजेश के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में लगभग 300 रेल कर्मचारियों ने मेंस यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर यूनियन की युवा टीम की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्होंने अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
कर्मचारियों से सीधे संवाद, समस्याओं का ऑन-स्पॉट समाधान
सदस्यता अभियान केवल सदस्य संख्या बढ़ाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यूनियन कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को भी गंभीरता से सुना. कई मुद्दों का तत्काल समाधान किया गया, जिससे कर्मचारियों में यूनियन के प्रति विश्वास और समर्थन की भावना और प्रबल हुई.
कॉमरेड मोजेश ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ संख्या बढ़ाना नहीं है, बल्कि कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं का समाधान कर उन्हें मजबूत समर्थन देना है. यूनियन हर कर्मचारी की आवाज़ बनने के लिए प्रतिबद्ध है.”
100 फीसदी सदस्यता का लक्ष्य, ग्रीवांस कैंप होंगे आयोजित
यूनियन के सदस्यों ने यह स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य डोंगापोशी सेक्शन में 100 प्रतिशत कर्मचारियों को यूनियन से जोड़ने का है. इसके लिए आगामी दिनों में अभियान को और तेज किया जाएगा. डोंगापोशी सेक्शन के प्रत्येक स्टेशन पर ग्रीवांस कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां कर्मचारियों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा.
कॉमरेड अखिलेश कुमार ने जानकारी दी कि, “हम चाहते हैं कि प्रत्येक कर्मचारी को यह भरोसा हो कि उनकी बात को सुना और समझा जा रहा है. हम हर स्टेशन तक पहुंच बनाएंगे और हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे.”
यूनियन की उपलब्धियां व भावी योजनाएं रखीं गईं सामने
अभियान के दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने अब तक यूनियन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी कर्मचारियों को दी, जिससे उन्हें यह विश्वास हो सके कि यूनियन उनकी बेहतरी के लिए निरंतर सक्रिय है. साथ ही, डोंगापोशी सेक्शन में भविष्य में की जाने वाली पहलों की भी रूपरेखा प्रस्तुत की गई.
कॉमरेड जितेंद्र कुमार ने कहा, “यूनियन न केवल वर्तमान मुद्दों पर कार्य कर रही है, बल्कि भविष्य को लेकर भी गंभीर है. हम कर्मचारियों की हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध हैं.”
युवाओं की भागीदारी बनी अभियान की ताकत
इस अभियान में यूनियन की युवा टीम की भी भागीदारी उल्लेखनीय रही. युवाओं ने न केवल व्यवस्थाओं को संभाला, बल्कि कर्मचारियों के बीच जाकर उन्हें यूनियन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इससे यूनियन के प्रति युवाओं का झुकाव और जिम्मेदारी का भाव भी उजागर हुआ.
आगामी दिनों में बढ़ेगा अभियान का दायरा
यूनियन ने यह भी घोषणा की कि सदस्यता अभियान केवल चाईबासा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे पूरे सेक्शन में विस्तारित किया जाएगा. आने वाले सप्ताहों में अन्य स्टेशनों पर भी इसी तरह के अभियान चलाकर यूनियन को और मजबूत करने की योजना बनाई गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।