उदितवाणी, चाईबासा: सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में रविवार को आदिवासी विकास समिति धुमकुडिया की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रोमांचक आयोजन में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जहां खेल का जुनून और प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर रही.
फाइनल में पुरुलिया और हेस्साडीह की भिड़ंत
सभी टीमों के बीच कड़े मुकाबलों के बाद फाइनल में पुरुलिया और हेस्साडीह (चाईबासा) की टीम पहुंची. फाइनल मैच में पुरुलिया की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया.
विजेताओं का सम्मान
समारोह के मुख्य अतिथि नितिन प्रकाश, अनुराग प्रसाद और अर्जुन बानरा ने विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और जर्सी भेंट कर सम्मानित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।