उदितवाणी, चाईबासा: जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में 15 दिसंबर को एक दिवसीय सीनियर ब्राउन बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा जेकेएआई चाईबासा ब्रांच के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र, संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में सुबह 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक संपन्न होगी.
परीक्षा का प्रारूप और प्रक्रियाएं
इस परीक्षा में कराटे के मुख्य पहलुओं पर फोकस किया जाएगा, जिसमें किहोन, काता, कुमीते, शारीरिक परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा भी शामिल है. परीक्षार्थियों को विभिन्न शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, ताकि उनकी क्षमताओं का सही मूल्यांकन किया जा सके.
सेंसाई पंकज कुमार सिंह द्वारा परीक्षा का संचालन
इस बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को जेकेएआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक और 6वीं डॉन ब्लैक बेल्ट सेंसाई पंकज कुमार सिंह द्वारा संचालित किया जाएगा. वे परीक्षा के दौरान कराटे के नियमों और तकनीकी पहलुओं का गहन मूल्यांकन करेंगे.
कराटे की तैयारी और इसका महत्व
यह परीक्षा उन कराटे उत्साही युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के द्वारा अपनी कराटे यात्रा में एक नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।