उदित वाणी, चाईबासा: चाईबासा नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की जयंती के अवसर पर जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस द्वारा गुरुवार को बासाटोंटो में जरूरतमंदों के बीच 200 कंबल वितरित किए गए. यह कंबल एसआर रूंगटा ग्रुप द्वारा उपलब्ध कराए गए थे.
मुख्य अतिथि और कंबल वितरण
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि घनश्याम दरबार, एसआर रूंगटा ग्रुप के सीएसआर प्रमुख किशन ठाकुर, मुस्कान महिला समिति की सचिव शमीम खानम और जोबा महिला समिति की अध्यक्ष रीना डांगिल ने कंबल वितरण किया.
रुंगटा परिवार की सामाजिक जिम्मेदारी
कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी ने कहा कि रुंगटा परिवार हमेशा हर समाज के लिए मददगार रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 16 वर्षों से मोमिन कॉन्फ्रेंस गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण का कार्य निरंतर कर रहा है.
उपस्थित सम्मानित लोग
इस अवसर पर सुखमती बानरा, सुगंधी गोप, मुस्कान, भगीरथ, फैज अहमद, काशीमुद्दीन, सोएब, असलम मंसूरी, सहजाद, अनुप सिन्हा, शहनवाज, बबलू, इरशाद, इश्तियाक सहित कांफ्रेंस के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।