उदित वाणी, चाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा की ओर से खूंटपानी प्रखंड कार्यालय में विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिलाओं के हित से संबंधित संरक्षण कानून के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया. प्राधिकार के रिसोर्स पर्सन सुरेंद्र प्रसाद दास ने कहा कि मातृशक्ति हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. उन्होंने नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी परेशानी होने पर इस नंबर पर डायल कर सकते हैं.
उन्होंने महिलाओं से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की. साथ ही प्राधिकार के द्वारा महिला हिंसा के विरुद्ध बनाए गए प्रावधानों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. खूंटपानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय पाठक ने कहा कि आज की महिलाएं स्वावलंबी होने की दिशा में अग्रसर है. महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इस मौके पर पीएलवी अलकमा रूही, उदय शंकर प्रसाद, सुनंदा देवी आदि मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।