उदित वाणी, चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय वोकेशनल शिक्षक संघ ने संविदा नवीनीकरण और लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने कुलपति को मांगों से संबंधित पत्र सौंपा और जल्द समाधान की गुहार लगाई.
5 महीने से लंबित संविदा नवीनीकरण
संघ के अध्यक्ष अमर नाथ सिंह ने कहा कि पांच महीने से संविदा नवीनीकरण लंबित होने के कारण शिक्षकों को नियमित वेतन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 में राज्य से वेरिफिकेशन के लिए पत्र आया था, लेकिन प्रक्रिया अब तक अधूरी है, जिससे शिक्षकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
तीन महीने का लंबित वेतन
शिक्षकों ने बताया कि तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनके आर्थिक हालात प्रभावित हुए हैं. संघ ने इस मुद्दे को कई बार प्रशासन के सामने उठाया, लेकिन समाधान नहीं हो सका.
कुलपति का निर्देश
धरना प्रदर्शन के दौरान कुलपति ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक दिन के अंदर सभी प्रक्रिया पूरी कर फाइल को आगे बढ़ाया जाए. शिक्षकों ने इसे सकारात्मक कदम बताया और जल्द समाधान की उम्मीद जताई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।