उदित वाणी, चाईबासा: रांची में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कोल्हान प्रमंडल के कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट नृत्य कला का प्रदर्शन करते हुए सामूहिक और एकल लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता ने कोल्हान को राज्य स्तर पर एक महत्वपूर्ण पहचान दिलाई है.
सामूहिक लोक नृत्य में कोल्हान का परचम
कोल्हान की टीम ने सामूहिक लोक नृत्य में बेहतरीन ताल-मेल और परिश्रम के साथ पहला स्थान हासिल किया. इस टीम में दिनेश सिकु, संतोष कुंकल, गोविंदा सिंकु, सिंगा बारी, अंजु तियू, पार्वती हेस्सा, रीना भारती सावैया, सुषमा होनहागा, नमिता कुमारी देवगम और कादंबिनी कुंकल जैसे प्रतिभाशाली नर्तकों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
एकल लोक नृत्य में भी कोल्हान ने किया कमाल
एकल लोक नृत्य में मौसमी कुमारी दास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कोल्हान का नाम रोशन किया. उनकी नृत्य कला ने दर्शकों और जूरी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया.
राष्ट्रीय स्तर पर कोल्हान का होगा प्रतिनिधित्व
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इन प्रतिभागियों को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. यह उनके लिए एक बड़ा सम्मान और नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा.
टीम के मार्गदर्शकों का योगदान
लोक नृत्य टीम को तैयार करने में सुरसिंह सुन्डी, सेलेसटीना देवगम और बिन्नी तामसोय का विशेष योगदान रहा. उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने टीम को जीत दिलाई.
प्रेरणादायक कहानी
इस सफलता से यह साबित होता है कि कठिन मेहनत और सच्ची लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. कोल्हान के इन कलाकारों की सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।