उदित वाणी, चाईबासा : अंर्तराष्ट्रीय फुटबॉलर जयपाल सिरका के चाईबासा आगमन पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा सहित खेल से संबंधित संस्थाओं और खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. फुटबॉलर जयपाल सिरका 20 से 30 मार्च के बीच थाईलैंड के पटाया में आयोजित एएफसी बीच सॉकर एशियन कप 2025 में भाग लेकर चाईबासा लौटे हैं. चाईबासा के पोस्ट आफिस चौक पर दमा-दुमंग और बैंड-बाजों के साथ स्वागत किया गया . इस प्रतियोगिता में 16 देशों ने भाग लिया था.
एशियन कप में भारतीय टीम को 18 वर्षों के बाद मौका मिला, लेकिन भारतीय टीम नॉक आउट में जगह नहीं बना पाई, लेकिन कोल्हान की धरती से आदिवासी “हो” खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनायी . पोस्ट आफिस चौक से जीप में बिठाकर बाईक रैली के माध्यम से स्कॉट करते हुए महुलसाई,गितिलती,टाटा कॉलेज,ताँबो चौक होते हुए उनके घर तक जगह-जगह स्वागत करते हुए घर तक पहुँचाया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।