उदित वाणी, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है. अवैध तरीके से बालू का उठाव करके मनमाने रेट पर लोगों को बेचा जा रहा है. यह तो सभी को पता है कि जिला खनन कार्यालय, जिला पुलिस और सफेदपोश लोगों की मदद के बिना दिन के उजाले में बेधड़क होकर अवैध बालू का कारोबार नहीं किया जा सकता है. लेकिन ऐसा हो रहा है, तो इसके कई मायने हैं. हालांकि बीच-बीच में दो-चार गाड़ियों को पकड़कर यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि कहीं कोई अवैध कारोबार नहीं हो रहा है. जो कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
लेकिन सच्चाई ठीक इसके विपरीत है. तस्वीरों में जो सच्चाई दिखाई दे रही है, उसे झूठा लाया नहीं जा सकता है. चाईबासा शहर के अलावा कुर्सी, बोंदोडीह, ईचा, चंदनखीरी और हाथीसिरिंग गांव के कुछ माफिया इस कारोबार में लगे हुए हैं. अब देखना होगा यह होगा कि खरकाई नदी से हो रहे बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई होती है या फिर यूं ही यह गोरख धंधा बदस्तूर जारी रहता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।