उदित वाणी, चाईबासा : आदिवासी कल्याण आयुक्त झारखंड के निर्देश पर आदिवासियों के आस्था स्थल जैसे देशाऊली, जाहेर स्थान और सरना स्थल के संरक्षण एवं विकास योजना के लिए पूजन सामग्री की खरीददारी और विभागीय योजनान्तर्गत सूची उपलब्ध कराने को लेकर आदिवासी “हो” समाज महासभा केन्द्रीय कमिटि की विशेष बैठक उपाध्यक्ष बामिया बारी की अध्यक्षता हुई. बैठक में उपायुक्त कार्यालय, कल्याण शाखा और आईटीडीए परियोजना निदेशक के पत्र पर रायशुमारी किया गया . जिसमें पूजन सामग्री क्रय सूची उपलब्ध कराने और वर्ष 2024 अगस्त माह से सरकार की ओर से आदिवासी “हो” समाज महासभा को लगातार दो बार भेजे गये सरकारी चिट्टी एवं अनुमानिट खर्च-बजट के विषय में विभिन्न ग्राम के दियुरियों से भी राय लिया गया.
आदिवासी “हो” समाज की प्राचीन संस्कृति-परंपरा एवं विधि-विधान को लेकर प्रतिबद्ध सामाजिक संस्था के नियंत्रण, अनुशंसा तथा पारंपरिक पर्व-त्योहारों को मनाने के अंतरालों में एकरूपता लाने और सामाजिक अनुशासन बनाये रखने हेतु विचार-विमर्श किया गया . प्रत्येक गाँव में सामाजिक स्तर पर अलग-अलग पारंपरिक त्योहारों विशेषकर मगे पर्व, बा पर्व, हेरोः पर्व और जोमनामा पर्व पर पूजन सामग्री खरीदने हेतु एक पर्व में 19130 रूपये की लागत से कुल चार पर्व के लिए अनुमानित वार्षिक बजट के रूप में 76520 रूपये तय किया गया . साथ ही आदिवासी “हो” समाज महासभा के सहयोग से सरकार के द्वारा ग्राम के दियुरियों को आर्थिक सहयोग रूप में फंड उपलब्ध कराने की सामाजिक उद्देश्यों को प्रस्ताव में लाया गया .
पूजन सामग्री सूची के साथ लगभग 972 गाँव के लिए वार्षिक बजट के रूप में 18 करोड़ 59 लाख 4 हजार 360 रूपये का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया गया . पूजन सामग्री, सूची, खर्च बजट सहित प्रस्तावनाओं को विभागीय एवं जिला-प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेजने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया . इस अवसर पर आदिवासी “हो” समाज महासभा राष्ट्रीय कमिटि के महासचिव सोमा कोड़ा, शिक्षा सचिव विपिन तामसोय, आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, सरायकेला-खरसाँवा जिला उपाध्यक्ष सुखराम सोय, सरायकेला अनुमंडल कोषाध्यक्ष विशु रघु, पश्चिमी सिंहभूम जिला कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, विश्वजीत बिरूवा, पवन बिरूवा,सुरेश पिंगुवा, थॉमस बिरूवा, पाईकिराय हेम्ब्रम, योगेश्वर पिंगुवा आदि मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।