उदित वाणी, चाईबासा: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चाईबासा में गुरु सिंह सभा की ओर से 4 जनवरी की सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा नानक दरबार में अरदास के साथ प्रभात फेरी की शुरुआत हुई.
मार्ग और संगत का उत्साह
प्रभात फेरी में शामिल संगत कीर्तन करते हुए स्टेशन रोड, आमलाटोला, टुंगरी, पोस्ट ऑफिस चौक, गांधी टोला, बड़ी बाजार, और मेरीटोला से होते हुए वापस गुरुद्वारा नानक दरबार पहुंची. मार्ग के हर पड़ाव पर संगत का जोश और श्रद्धा देखते ही बन रही थी.
प्रसाद और कीर्तन का आयोजन
गुरुद्वारा पहुंचने पर अरदास की गई, जिसके बाद संगत ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर गुरुद्वारा में अखंड पाठ का आयोजन भी किया गया, जो 4 जनवरी से शुरू होकर 6 जनवरी को समाप्त होगा. प्रकाश पर्व के दिन विशेष गुरुवाणी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा.
संगठनों का योगदान
गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने बताया कि प्रभात फेरी को सफल बनाने में गुरु सिंह सभा, स्त्री सत्संग और युवा खालसा का विशेष योगदान रहा. सभी ने मिलकर इस आयोजन को भव्य और सफल बनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।