उदितवाणी: चाईबासा: महिला कॉलेज परिसर में शुक्रवार को पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला खेल कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) और राष्ट्रीय सेवा योजना महिला कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ.
दीप प्रज्वलन से हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन चाईबासा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बहामन टूटी, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीति बाला सिन्हा, राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉ. दारा सिंह गुप्ता, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अर्पित सुमन टोप्पो और नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने दीप प्रज्वलित कर किया.
युवाओं की ऊर्जा: राष्ट्र निर्माण की कुंजी
एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सकारात्मक सोच और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के मजबूत स्तंभ हैं. एसडीपीओ बहामन टूटी ने युवाओं को मंच का सही उपयोग कर अपनी प्रतिभा को निखारने की अपील की. अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी क्षमता का प्रदर्शन करें.
11 प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया हुनर
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा देशभर के जिलों में आयोजित किया जा रहा है. चाईबासा के इस आयोजन में कुल 11 प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, कहानी लेखन, विज्ञान मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोकगीत शामिल थे.
प्रमाण पत्र और पुरस्कार का प्रावधान
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. साथ ही, पुरस्कार राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां उपयोगी जानकारी साझा की गई.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में डॉ. अंजू बाला खाखा, डॉ. सुचिता बड़ा, प्रो. डोरिस मिंज, प्रो. सविता सुंडी, गिरिजानंद रत्नाकर, भीम सेन पिंगुवा, सुनील जेराई, कमल कुमार और मनीषा गोप सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।