उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की 38 सीटों पर सोमवार शाम प्रचार थम गया. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. राज्य में दो चरणों में विधान सभा चुनाव हो रहा है| पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान हुआ था.
इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से झामुमो उम्मीदवार के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो, नाला सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, महागामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा की सीता सोरेन, मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन शामिल हैं.
इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत कुल 1,23,58,195 मतदाता तय करेंगे. इन सभी सीटों पर कुल 14,218 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर की शाम तक पहुंच जाएंगी.
31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. इन्हें छोड़ अन्य सभी केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.
12 जिलों के इन 38 सीटों पर 20 नवंबर को होगी वोटिंग:
दूसरे चरण में जिन सीटों पर वोट डाले जाएंगे उनमे संथाल परगना प्रमंडल और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 18-18 और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की दो सीटें शामिल हैं. इस चरण की आठ सीटें अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं, जबकि सामान्य सीटों की संख्या 27 है.
दूसरे चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव में शामिल 12 जिलों में धनबाद, बोकारो, दुमका, पाकुड़, गिरिडीह, साहिबगंज, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, रामगढ़, रांची और हजारीबाग शामिल है.
क्रम संख्या विधानसभा सीट
1 राजमहल
2 बोरियो
3 बरहेट
4 लिट्टीपाड़ा
5 पाकुड़
6 महेशपुर
7 शिकारीपाड़ा
8 नाला
9 जामताड़ा
10 दुमका
11 जामा
12 जरमुंडी
13 मधुपुर
14 सारठ
15 देवघर
16 पोड़ैयाहाट
17 गोड्डा
18 महगामा
19 रामगढ़
20 मांडू
21 धनवार
22 बगोदर
23 जमुआ
24 गांडेय
25 गिरिडीह
26 डुमरी
27 गोमिया
28 बेरमो
29 बोकारो
30 चंदनकियारी
31 सिंदरी
32 निरसा
33 धनबाद
34 झरिया
35 टुंडी
36 बाघमारा
37 सिल्ली
38 खिजरी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।