उदित वाणी, चाईबासा : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के टोंटो प्रखंड में सोमवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने डीएमएफटी मद से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकार क्षेत्र के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा और बेहतर होगी, जो आर्थिक विकास के द्वार खोलने में मदद करेगी.
सरकार की प्राथमिकता – क्षेत्र का समग्र विकास
मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता इस क्षेत्र को विकास के मार्ग पर अग्रसर करना है. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए और इसे तीव्र गति से पूरा किया जाना चाहिए. इससे क्षेत्रवासियों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.
निर्माण कार्य की योजना और लाभ
मंत्री दीपक बिरुवा ने बताया कि रेंगड़ाहातु पंचायत के पालीसाई मुख्य सड़क से बुरुकुटी होते हुए पेरतोल तक और टोंटो हाटबाजार चौक से टेपाबेड़ा होते हुए कोड़ेजोड़ा तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर परिवहन की सुविधा मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य राज तुबिड, प्रखंड उप प्रमुख मुक्ता लागुरी, दिनेश कुमार तुंबलिया, प्रकाश लागुरी, घनश्याम लागुरी, प्रदीप लागुरी, रामराई दोराईबुरु, लखन लागुरी, दिलीप लागुरी, ग्रामीण मुंडा श्री दामु लागुरी, मारतम लागुरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
संभावनाएं और विकास की दिशा
इस सड़क परियोजना के पूरा होने के बाद क्षेत्र में परिवहन की सुविधा के साथ-साथ अन्य आर्थिक विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. यह परियोजना न केवल सड़क यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।