उदित वाणी, चाईबासा: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 26वीं बटालियन की ओर से सोमवार को किरीबुरू थाना क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कम्पनी कमाण्डर निरीक्षक जीडी मोहम्मद खान काठात द्वारा किरीबुरू थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलाईटोपो एवं टोपकोय में जरूरतमंद स्थानीय लोगों को वाटर स्टोरेज टैंक, सोलर लाईट कम्बल, गांव के युवाओं में खेलकूद को बढावा देने हेतु वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल, फुटबॉल नेट और स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, ज्योमेट्री बॉक्स, वूडेन पेंसिल, रबड, नीला बॉल पेन, आदि सामान का वितरण किया गया. समान प्रकार ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे.
उन्होंने सीआरपीएफ के इस सहयोग के लिए आभार जताया. इस मौके पर ज़म्बाईबुरू के पिकेट इन्चार्ज उप निरीक्षक बाबू राम सिंह और एफ/26 वीं वाहिनी के जवान एवं गांव के मुण्डा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।