अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर रहा है नगर परिषद : दुकानदार
उदित वाणी, चाईबासा: नगर परिषद चाईबासा ने भाड़ा नहीं दिए जाने के कारण चाईबासा के कचहरी तलाव के पास स्थित सामुदायिक भवन में निर्मित तीन दुकानों को मंगलवार को सील कर दिया. नगर परिषद की प्रशासक संतोषनी मुर्मू अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और दुकानों को सील करवाया. मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद की प्रशासक ने बताया कि इन दुकानदारों के द्वारा कई वर्षों से भाड़ा नहीं दिया जा रहा है. 2016 से इन दुकानों का भाड़ा बकाया है. जब इन्हें नोटिस भेजा जाता है, तो ये लोग सिर्फ उसके जवाब में पत्राचार ही कर रहे हैं. भाड़ा नहीं दे रहे हैं.
जिस वजह से आज उनकी दुकानों को सील किया गया है. नगर परिषद की ओर से की गई कार्रवाई से दुकानदारों में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि नगर परिषद की ओर से मनमाने तरीके से यह कार्रवाई की गई है. विप्लव कुमार नामक दुकानदार ने बताया कि उन्हें 2020 में दुकान आवंटित किया गया था. फरवरी महीने का किराया दिया भी था. मार्च में लॉकडाउन लग गया. व्यापार बंद होने के कारण उसे समय का किराया नहीं दिया जा सका.
इस संबंध में मैंने नगर परिषद को पत्राचार भी किया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. एक ओर जहां नगर परिषद की प्रशासक का कहना है कि नोटिस दिया गया लेकिन उसका जवाब नहीं मिला. वहीं दुकानदारों का कहना है कि दुकान सील करने के लिए कोई नोटिस तक नहीं दिया गया. सील करने के दौरान सीलनामा भी नहीं बनाया गया और ना ही किसी का हस्ताक्षर कराया गया. दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।