उदित वाणी, चाईबासा: एक ओर जहां पूरा पश्चिमी सिंहभूम जिला सरहुल का पर्व मनाने में व्यस्त था, तो वहीं इसका फायदा उठाकर चाईबासा के जिला स्कूल के पास स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से मंगलवार को 20 से अधिक बच्चे भाग गये हैं. यह घटना शाम करीब 5 बजे हुई है. यहां बंद बच्चों ने पहले अंदर के दरवाजे को नुकसान पहुंचाया और उसके बाद वहां पर रखे सामान को तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया. जो बाहर का मुख्य दरवाजा था, उसे भी धक्का देकर उन्होंने तोड़ दिया और वहां से भागने में सफल हो गए. मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन बाल कैदियों की संख्या ज्यादा होने के कारण वह रोक नहीं पाए.
इस सारे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी दलबल के साथ बाल संप्रेक्षण गृह पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर भी देर शाम को मौके पर पहुंच गये. पदाधिकारी सारी वस्तु स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.
इस घटनाक्रम ने बाल संप्रेक्षण गृह की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. संप्रेषण गृह के अंदर बच्चे इतनी देर तक हंगामा और तोड़फोड़ करते रहे, उन्होंने गेट को भी तोड़ा, इतनी देर तक उन्हें रोकने के लिए कोई बैकअप व्यवस्था क्यों नहीं तैयार की गई. हालांकि पूरे ममले की जांच हो रही है और आधिकारिक रूप से कोई बात सामने आने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।