उदित वाणी, चाईबासा: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा पत्रकारों के हित में उठाई गई आवाज को विधानसभा में सरकारी पहल के रूप में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. बुधवार को विधानसभा में पत्रकारों के लिए बीमा, पेंशन और अन्य सुविधाओं की घोषणा की गई, जिससे झारखंड के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
मांग पत्र पर सकारात्मक निर्णय
विधानसभा चुनाव के दौरान यूनियन के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो और कमलेश से मिलकर पत्रकारों की समस्याओं से जुड़े एक मांग पत्र को सौंपा था. इस मांग पत्र पर राज्य सरकार ने विधानसभा के पहले ही सत्र में सकारात्मक निर्णय लिया और घोषणा की.
सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएशन का आभार
राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गौरी शंकर झा, महासचिव दिलीप बनर्जी और कोषाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने हेमंत सरकार को बधाई दी है. उन्होंने इसे पत्रकारों के लिए एक ऐतिहासिक कदम करार दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।