उदित वाणी, चाईबासा: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को चाईबासा स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर और वेयरहाउस में ईवीएम मशीनों की स्कैनिंग की गई. इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
स्कैनिंग के दौरान क्या हुआ?
एफएलसी, कमिशनिंग, डिस्पर्सल और मॉक पोल के दौरान उपयोग किए गए बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों को निर्माता कंपनी को उपलब्ध कराया जाएगा. इस कार्य के तहत, ईवीएम की स्कैनिंग प्रक्रिया के बाद इन्हें ईसीआईएल हैदराबाद भेजा जाएगा.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
स्कैनिंग कार्य में कांग्रेस से त्रिशानु राय, झामुमो से कैसर परवेज, विश्वनाथ बाड़ा, भाजपा से रंजन प्रसाद और बसपा से जेम्स हेंब्रम उपस्थित थे.
अधिकारियों की उपस्थिति
इस दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग और मजिस्ट्रेट आनंद भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।