उदित वाणी, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के बामडोल-गोहालडीह सड़क मार्ग पर सोमवार दोपहर एक जंगली हाथी के हमले में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बामडोल क्षेत्र के जेनाडाही टोला में घटी, जब हाथी ने एक युवक को अपनी सूंड़ से उठाकर पटक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगली हाथी नदी पार कर बामडोल इलाके में घुस आया था, जहां उसने मंगलू नायक (30 वर्ष) पर हमला कर दिया. हमला इतना अचानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर बहरागोड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी.
घायल व्यक्ति और उनका उपचार
हमले में बामडोल के अशोक माहाकुड़ (47 वर्ष) भी घायल हो गए. बताया जाता है कि अशोक बकरी के लिए चारा लेने गए थे, तभी हाथी ने उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया. इस हमले से उनकी कमर और पैरों में गंभीर चोटें आईं. उन्हें तत्काल बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके अतिरिक्त, बामडोल गांव के बादल देहरी (44 वर्ष) को भी हाथी ने घायल कर दिया. फिलहाल उनका इलाज गांव में ही चल रहा है.
वन विभाग और प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और मृतक के परिवार को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही घायल व्यक्तियों के इलाज में मदद का भरोसा दिया. घटना स्थल पर वन विभाग और वनरक्षकों की टीम हाथी को जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि कोई और दुर्घटना न हो.
दहशत और प्रशासन से अपील
घटना के बाद से बामडोल और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथी के हमलों को रोकने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।