उदित वाणी जमशेदपुर: टाटा कमिंस में तीन दिन का क्लोजर 29 जून से शुरू हो गया. कंपनी में एक जुलाई तक क्लोजर रहेगा. जून माह में कंपनी ने 6 दिन का क्लोजर लिया है. जबकि कंपनी एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 18 दिन का क्लोजर ही ले सकती है. इससे ज्यादा क्लोजर को करने के लिए प्रबंधन को यूनियन के साथ नये सिरे से समझौता करना होगा. कंपनी पहले फ्लेक्सी ऑफ लेकर क्लोजर की संख्या को कम रखती थी, लेकिन इस साल कंपनी क्लोजर ज्यादा ले रही है. बताया जा रहा है कि अगर अगले दो माह तक उत्पादन की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो कंपनी को क्लोजर की अधिकतम सीमा को बढ़ानी पड़ सकती है. टाटा मोटर्स में पहले से ही क्लोजर की सीमा को बढ़ा दिया गया है. वहां पर क्लोजर की संख्या 18 थी, जिसे बढ़ाकर 54 कर दिया गया है.
दो दिन के क्लोजर आज खुलेगी टाटा मोटर्स
उधर, दो दिन के क्लोजर के बाद टाटा मोटर्स गुरुवार 30 जून को खुलने जा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी अगले माह भी क्लोजर मोड में रहेगी क्योंकि उत्पादन पांच हजार से कम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।