the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से कक्षा आठवीं की द्वितीय सावधिक (टर्म-2) परीक्षा मंगलवार से शुरू होने जा रही है. इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. परीक्षा पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 11:30 बजे तक होगी. परीक्षा मंगलवार से शुरू होकर अगले 11 जुलाई तक चलेगी. ऑफलाइन मोड पर होने वाली इस लिखित परीक्षा में अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिये परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. जैक द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 28 जून को गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी. तीन जुलाई को संस्कृत, उर्दू एवं क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा होगी. पांच जुलाई को विज्ञान, सात जुलाई को सामाजिक विज्ञान, नौ जुलाई को अंग्रेजी एवं 11 जुलाई को हिंदी विषय की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा के आयोजन के लिये शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा के सफल संचालन के लिये शिक्षक प्रतिनियोजित कर दिए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<