उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा कमिंस में वेज को लेकर मंगलवार 28 जून को ट्यूब मेकर्स क्लब में दिन भर का सेमिनार होने जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि सेमिनार में प्रबंधन की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट पेश करने के साथ ही भविष्य में कंपनी की स्थिति के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद यूनियन की ओर से कर्मचारियों की ओर से ग्रेड को लेकर आए सुझाव पर चर्चा होगी.
बताया जा रहा है कि सेमिनार में प्रबंधन और यूनियन के बीच ग्रेड को लेकर एक सहमति बनाने की कोशिश होगी. यूनियन की ओर से चार्टर्ड ऑफ डिमांड दिया जाएगा, जिस पर वार्ता कर जुलाई में ग्रेड समझौता होने की पूरी संभावना है. इस बार ग्रेड की अवधि के साथ ही टाटा स्टील की तर्ज पर कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा देने की मांग होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।