उदित वाणी, जमशेदपुर: जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को धालभूमगढ़ सीओ द्वारा तीन हाईवा जब्त करने की कार्रवाई की गई वहीं जादूगोड़ा से एक ट्रक (12 चक्का) सीज किया गया. एक अन्य कार्रवाई में घाटशिला से एक ट्रैक्टर जब्त करते हुए एफआईआर दर्ज करायी गयी.
गौरतलब है कि जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर भी टास्क फोर्स का गठन किया गया है तथा 11 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जिला प्रशासन अवैध उत्खनन एव परिवहन को लेकर काफी मुस्तैद है.
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी तरह के अवैध उत्खनन, अवैध स्टोन क्रशर संचालन, अवैध बालू उठाव, अवैध बालू संग्रहण एव अवैध परिवहन को लेकर कोई भी सूचना है तो तुरंत जिला उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जिला परिवहन पदाधिकारी अथवा अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम या घाटशिला को सूचित कर सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जाएगा.
इन नबंरों पर दे सकते सूचना
जिला उपायुक्त: 8986606951
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम: 9431117832
अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला: 9472737649
जिला परिवहन पदाधिकारी: 90064 11256
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।