उदित वाणी, जमशेदपुरः साकची स्थित आमबगान मैदान में फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) अपने फॉर्म में है. बच्चे एवं बड़े दोनों मेले का आनंद उठा रहे हैं.
फन वर्ल्ड के संयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि इस फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में मिनी भारत की एक झलक दिखेगी, जहां हिन्दुस्तान के हर प्रांत के परिधान एवं हैंडीक्राफ्ट के समान उपलब्ध रहेंगे. कहा कि फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) एक ऐसा समूह है जो बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराता है.
यहां गरीब एवं कुशल कारीगरों को जीविकोपार्जन का एक प्लेटफार्म मिल जाता है जहां वे अपनी उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना पेश करते है. डिजनीलैंड कॉन्सेप्ट पर आधारित मनोरंजन के सारे उपाय प्रदान करना ही इस आयोजन की विशेषता रही है.
श्री पर्वत ने बताया कि इस वर्ष फन वर्ल्ड डिजनीलैंड में बच्चों के लिए विशेषकर जो झूले लगाये जा रहे हैं उनमें वाटर बोट, हेलीकॉप्टर आदि हैं. इसके साथ ही बड़ों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए खास झूले स्टाईल ऑफ मन, ब्रेक डान्स, ड्रेगन ट्रेन, टोरा-टोरा द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन करने का प्रयास किया जा रहा है.
फन वर्ल्ड (डिजनीलैंड) में हैंडलूम एवं हैन्डी क्राफ्ट की अनेक तरह की दुकानें होंगे. इस फन वर्ल्ड में घूमने तथा खरीदारी करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को जायकेदार नाश्ता एवं भोजन का रेस्टोरेन्ट भी उपलब्ध रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।