25 जून तक प्रमुख-उप प्रमुख व उप मुखिया का होगा चुनाव
उदित वाणी, जमशेदपुर: शनिवार 18 जून से जिले के सभी प्रखंडों में प्रमुख- उप प्रमुख व उप मुखिया के चुनाव को लेकर गहमा गहमी रहेगी. गांव की सरकार के गठन को लेकर यह प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी. घाटशिला अनुमंडल में 18 से 25 जून तक जबकि धालभूम अनुमंडल में 20 से 23 जून के बीच चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी.
प्रमुख का चुनाव दिन 10 से डेढ़ बजे तक जबकि उप प्रमुख का ढाई बजे से 5.50 बजे के बीच होगा. प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी दोनों अनुमंडलों के एसडीएम होंगे.
पंचायत कार्यालय में होगा उप मुखिया का चुनाव
उप मुखिया का चुनाव सभी संबंधित पंचायत कार्यालयों में सुबह 10 से 1.30 और 2.30 से 5.50 बजे के बीच आयोजित होगा. संबंधित बीडीओ और कुछ प्रखंडों में बीडीओ के साथ सीओ इस चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं.
उप मुखिया के चुनाव का कार्यक्रम
बोड़ाम – 18 से 22 जून
पटमदा – 18 से 23 जून
जमशेदपुर – 18 से 29 जून
पोटका – 18 से 29 जून
घाटशिला – 18 से 24 जून
मुसाबनी – 18 से 23 जून
डुमरिया – 18 से 29 जून
गुड़ाबांदा – 18 से 22 जून
धालभूमगढ़ – 18 से 24 जून
चाकुलिया – 18 से 23 जून
बहरागोड़ा – 18 से 27 जून
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।