उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किए जाने के बाद अब उनके अंकों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसमें छात्र अपने प्राप्तांक देख सकते हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातक पांचवें सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किया गया था.
इन सभी छात्रों को छठे सेमेस्टर में बिना परीक्षा लिए ही प्रमोशन दिया गया है. ये छात्र यूजी सत्र 2019-22 के हैं. चूंकि सत्र लेट से चल रहे हैं, इसलिए छात्रों को प्रमोट कर नए सेमेस्टर में भेजा जा रहा है. अब परिणाम जारी होने के तीन दिनों के भीतर इनका अंकपत्र कोल्हान विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है.
गौरतलब हो कि पहले ही कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन सत्र के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट किए जाने का निर्णय लिया गया था. इसमें यूजी के सत्र 2019-22, सत्र 2020-23 और पीजी के सत्र 2020-22 के विद्यार्थी शामिल हैं. इन तीन सत्रों के प्रथम व फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छोड़ बाकी सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
बिना परीक्षा दिए ही उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।