उदित वाणी, जमशेदपुरः मानगो क्षेत्र के बालू और गिट्टी विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को एक मांगपत्र भी सौंपा।
उन्होंने बताया कि अचानक सरकार के द्वारा बालू ,गिट्टी का उठाव बंद कर दिए जाने के कारण उनकी गाड़ी खड़ी हो गई है, ड्राइवर, खलासी बेरोजगार हो गए हैं। गाड़ी सड़क पर नहीं चलने के कारण सही समय पर बैंकों का किस्त नहीं भर पाने के कारण बैंक के द्वारा गाड़ी खींची जाने लगी है, साथ ही घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी गाड़ी मालिक अपने छोटी बड़ी गाड़ियों में निर्माण कार्य में लगे हुए सभी मजदूरों को लाकर औजारों के साथ अर्द्धनग्न अवस्था में उपायुक्त कार्यालय में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इस दौरान विकास सिंह, राणा प्रताप सिंह, तारकेश्वर नाथ शर्मा, गोपाल कुमार, सुधीर पांडे, दिलीप साहू, शिव महतो, पाले सिंह, विक्की कुमार सिंह, रवि शाह, जितेंद्र यादव, प्रेम कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सागर कुमार, ऋषभ कुमार, हरेराम सिंह, राम सिंह, मनोज ओझा उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।