उदित वाणी जमशेदपुरः गलवान शहीद गणेश हांसदा की शहादत के दो वर्ष पूरे होने पर सामाजिक संस्था नई जिंदगी एवं निश्चय फाउंडेशन के द्वारा बहरागोड़ा स्थित कोसाफलिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान पंचायत के कई गांवों में बच्चों एवं बड़ों ने शहीद गणेश हांसदा की स्मृति में घरों में पौधरोपण भी किया।
रक्तदान के साथ-साथ युवाओं ने किया पौधरोपण
शहादत दिवस के मौके पर ट्राइबल ब्लड डोनर राजेश मार्डी, शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा एवं परिवार के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ एक पैड, एक पेड़ देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। इस दौरान कई ग्रामीण युवाओं ने जीवन मे पहली बार रक्तदान किया। वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों धालभूमगढ़, जमशेदपुर, पोटका, डुमरिया, मुसाबनी, बोड़ाम, पटमदा, बहरागोड़ा, आदित्यपुर व अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में युवा रक्तदान शिविर व शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लेने कोसाफलिया पहुंचे थे। शिविर में कुल 54 लोगों ने रक्तदान किया।
250 लोगों को मिला एक पैड-एक पेड़ का उपहार
शिविर के बाद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप एवं पुस्तकालय से जुड़े गांव के बच्चों, ग्रामीणों एवं महिलाओं को पेड़ एवं पैड वितरित किये गए। मौके पर पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान 250 से ज्यादा बच्चों एवं बड़ों के बीच एक पैड, एक पेड़ का उपहार दिया गया। वहीं भंडारशोल स्थित शहीद गणेश हांसदा पुस्तकालय में पुस्तकालय से जुड़े सदस्यों एवं बच्चों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान गणेश हांसदा की प्रेरक कहानी सुनाकर बच्चों को वीर शहीद एवं महापुरुषों से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।