समय पर बारिश नहीं होने पर बढ़ेगी परेशानी
उदित वाणी, जमशेदपुर: डिमना लेक से शहर की बड़ी जनसंख्या को पेयजल मुहैया कराया जाता है लेकिन इस गर्मी में लेक का जलस्तर 12.5 फीट तक घट गया है. बारिश नहीं होने से डिमना लेक में जलस्तर घट कर 518.5 फीट तक पहुंच गया है. डिमना लेक में पानी की क्षमता 531 फीट है. डिमना लेक में पानी की क्षमता 120 लाख क्यूबिक फीट है. यह लेक 2 वर्ग मील में फैली हुई है. लेक की लंबाई साढ़े तीन मील और चौड़ाई एक मील है.
जलस्तर घटने से बढ़ सकती परेशानी
डिमना लेक का जलस्तर घटने से शहरवासियों की परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि मौसम विज्ञानी के अनुसार इस वर्ष मॉनसून समय पर आएगा इसलिए उम्मीद की जा रही है कि लेक का जलस्तर बारिश के साथ ही बढ़ जाएगा. लेकिन बारिश में देर हुई तो पानी में कटौती संभव है. इसके अलावा जलस्तर में गिरावट होने से आसपास के ग्रामीणों को भी समस्या हो रही है. कई किसान इस लेक के पानी से सिंचाई करके आसपास के खेतों में अच्छी पैदावार करते हैं. जो प्रभावित हो रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।