उदित वाणी, जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा चालाये जा रहे “ऑपरेशन नारकोस” के तहत लगातार गांजा तसकरों पर नकेल कसी जा रही है. बीते 15 दिनों में ही गांजा की तस्करी करने वाले 21 तस्करों को 255 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं बरामद किये गये गांजा का बाजार मूल्य 16.6 लाख रुपये है.
रेलवे सुरक्षा बल, चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर मंडल द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन नारकोस के तहत रेल के माध्यम से किसी भी तरह के मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को पकड़ने एवं रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है साथ-साथ 02 स्पेशल नारकोटिक्स डॉग की राउरकेला और झारसुगुडा रेलवे स्टेशन पर तैनाती की गई है. पिछले 15 दिनों में इस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल के डॉग “मैक्स” की सहायता से रेलवे सुरक्षा बल झारसुगुडा ने अबतक कुल 12 गांजा तस्करों को 153 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है, जिसका बाजार मूल्य 7.65 लाख रुपये है.
डॉग “मोन्टी” की सहायता से रेलवे सुरक्षा बल राउरकेला ने अबतक कुल 07 गांजा तस्करों को 63.46 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया, जिसका बाजार मूल्य 4.76 लाख रुपये है. वहीं रेलवे सुरक्षा बल राजगांगपुर ने पिछले 15 दिनों में कुल 03 गांजा तस्करों को 35 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया, जिसका बाजार मूल्य 3.50 लाख रुपये है.
रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर ने भी एक गांजा तस्कर को 3.45 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया, जिसका बाजार मूल्य 15,000 रुपये है. ऐसे कुल 21 गांजा तस्करों को 255 किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।