उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की और से आयोजित 11वीं की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो गई. पहले दिन कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय की लैंग्वेज विषय की परीक्षा आयोजित थी. प्रथम पाली में वाणिज्य व कामर्स संकाय की इंग्लिश व हिंदी तथा दूसरी पाली में कला संकाय की इंग्लिश, हिंदी के अलावा अन्य लैंग्वेज विषयों की परीक्षा आयोजित हुई.
11वीं की परीक्षा के पहले दिन कई केंद्रों में प्रश्न पत्र भी कम पहुंचे. इसके कारण कई जगह प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी बांटी गई. खासकर कालेजों में बनाए गए केंद्रों में यह देखने को मिला. एक-एक कालेजों को 50-100 प्रश्न ही प्राप्त हुए, जबकि इन केंद्रों में 200 से 300 छात्र परीक्षा दे रहे थे. प्रश्न पत्र खोलने के बाद इन केंद्रों के शिक्षकों के होश उड़ गए.
उसके बाद वे लोग छात्र संख्या के आधार पर छायाप्रति करने दुकानों में गए. वहां से छायाप्रति आने के बाद ही बच्चों की परीक्षा ली जा सकी. इस कारण यहां छात्रों को अतिरिक्त दस मिनट का समय भी दिया गया. पहले दिन ही इस परीक्षा में छात्र उलझे हुए नजर आए.
परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि एक घंटे की परीक्षा में 30-30 मिनट में इंग्लिश एवं हिंदी विषय की परीक्षा देनी थी. इन दोनों विषयों में 20-20 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्नों को लघु व दीर्घ उत्तरीय उत्तर लिखने थे. कुल मिलाकर सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए 800 शब्द लिखने थे. ऐसा नहीं हो पाया.
अधिकतर छात्र समय को लेकर परेशान रहे. इंग्लिश के सभी प्रश्नों को जिसने हल किया, उसके हिंदी के प्रश्न छूट गए. इसी तरह हिंदी विषय के प्रश्नों को जिसने हल किया, उसके इंग्लिश के प्रश्न छूट गए. ऐसे भी छात्र रहे जो दोनों विषयों को थोड़ा-थोड़ा करके उत्तर दे दिया.
मैट्रिक परीक्षा परिणाम की तैयारी पूरी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाएगा. इसके लिए मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि जून के अंतिम सप्ताह तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. इसको लेकर जैक प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इधर, बुधवार से जैक की ओर से कक्षा 9वीं बोर्ड की दूसरे चरण की परीक्षा शुरू हो गई है.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तैयारी की जा रही है. जैक के अनुसार मालूम हो कि पंचायत चुनाव में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होने के कारण परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में थोड़ा विलंब हो रहा है. लेकिन अब मूल्यांकन कार्य सभी जिलों में पूरा हो चुका है और अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
अगले 10 दिनों के भीतर रिजल्ट तैयार कर लिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर कक्षा 9वीं के दूसरे चरण की परीक्षा बुधवार से 1256 परीक्षा केंद्रों पर शुरू की गई है. इस परीक्षा में लगभग 4.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. दूसरे चरण में मिले अंक के आधार पर रिजल्ट जारी होगा. 11वीं बोर्ड परीक्षा 16 जून से शुरू होगी.
इसको लेकर 680 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा में लगभग 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 9वीं और 11वीं बोर्ड का रिजल्ट 10 अगस्त तक जारी किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।