उदित वाणी, जमशेदपुर: अग्निपथ योजना के तहत भर्ती अग्निवीरों के लिए इग्नू स्नातक पाठ्यक्रम लांच कर रही है. अग्निवीर के प्रशिक्षण को स्नातक में क्रेडिट के रूप में रोजगार और विदेशों में मान्यता के साथ इग्नू डिग्री प्रदान करेगा. जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. एस महांती ने दी है. उन्होंने सभी इग्नू अध्ययन केंद्रों को यह सूचना दी है तथा पत्र भी भेजा है.
भेजे गए पत्र में बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत जो सेना में 4 साल तक अपना योगदान के दौरान अनुभव उनको प्राप्त होगा इसके आधार पर उनके लिए भविष्य में अच्छे रोजगार मुहैया कराने हेतु इग्नू इन नौजवानों के लिए एक ग्रेजुएशन बैचलर डिग्री का शुरुआत करेगा. इसमें यह अग्निवीर बीए ,बीएससी ,बीकाम या वेकेशनल कोर्स कर सकेंगे.
यह तीन साल की होगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगा कि जो 50 फीसदी क्रेडिट अंक अग्निपथ योजना के तहत होगा, अन्य 50 फीसदी क्रेडिट अंक पाठ्यक्रम के आधार पर होगा. इस कोर्स की मान्यता यूजीसी से भी होगी, जो देश-विदेश में मान्य होगी.
इग्नू द्वारा लांच की जाने पाठ्यक्रम को लेकर संस्थान जल्द ही सेना के साथ समझौता करेगी. इसमें एक और अच्छी बात यह है कि नई शिक्षा नीति के तहत इसमें मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट की व्यवस्था भी की गई है. इसके दौरान वैसे अग्निवीर जो किसी कारणवश एक साल के बाद अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं उन्हें सर्टिफिकेट मिलेगा और जो दो साल के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ते हैं उन्हें डिप्लोमा और जो तीन साल पूरी पढ़ाई करेंगे वह डिग्री के हकदार होंगे.
इससे ऐसे अग्निवीर जो सेना में योगदान देने के बाद अगर सिविल लाइन में दूसरे रोजगार करना चाहे तो वह यह कर सकेंगे. इसमें 12वीं के बाद जो अग्निवीर सेना में योगदान देंगे वह इस 4 साल के दौरान अपना ग्रेजुएशन (जिसमें वह कोई भी विषय को चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं) पूरा कर पाएंगे और साथ ही वोकेशनल कोर्स को भी पूरा कर किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
यह केवल ऐसे अग्निवीरों के लिए है जो 12वीं के बाद चार साल के लिए अग्निपथ योजना तहत सेना में अपना योगदान देंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।