उदित वाणी, जमशेदपुर: बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव के नवकुंज मंदिर परिसर में मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम की स्नान यात्रा निकाली गई. 108 महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट पर पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा.
इसके बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा नवकुंज मंदिर पहुंची. इसके बाद रथयात्रा के पूर्व प्रभु जगन्नाथ का देव स्नान पूरी विधि विधान से संपन्न हुआ. देवी और देवताओं को कलश में लाए गए जल से स्नान कराया गया.
एक जुलाई को भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी
गालूडीह प्राचीन रंकिणी मंदिर के पुजारी सह संस्थापक विनय दास बाबाजी की देख रेख में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. मान्यता है कि भगवान को स्नान कराने के बाद उनकी तबियत खराब हो जाती है. रथयात्रा के दो दिन पहले तक प्रभु जगन्नाथ जी, सुभद्रा और प्रभु बलराम को काढ़ा देकर रथयात्रा के लिए तैयार किया जाता है.
फिर रथ यात्रा के दिन प्रभु श्रद्धालुओं को दर्शन देते है. पुजारी सुकदेव दास ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जुलाई को मंदिर परिसर से भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी. मौके पर सुकदेव दास, श्यामा पद दास, माथुर सिंह, निर्मल सिंह, गौर सिंह, मृणाल महतो, बादल महतो उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।