उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड डिस्पोज़ल एंड पैकेजिंग एसोसिएशन के बैनर तले निर्माताओं और व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता से रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रतिबंध से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने इससे जुड़ी कठिनाइयों के बारे में उनको अवगत कराया.
बातों को सुनने के बाद मंत्री श्री गुप्ता ने विभाग के जिरए मामले को राज्य सरकार एवं भारत सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसके वैकल्पिक और सुलभ विकल्प उपलब्ध होने तक इस अधिसूचना को अगले आदेश तक स्थगित करने का प्रस्ताव रखने की बात भी कही.
प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष कुणाल विजयवर्गीय, राजीव थेपड़ा, सुनील गुप्ता, साहित्य अग्रवाल, निर्मल गाड़ोदिया, अंकित डिडवानिया, अमित अग्रवाल, पवन संघी, दिनेश छापोलिया, अनूप अग्रवाल आदि शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।