कोरोना महामारी का हवाला देकर छात्रों को बिना ऑफलाइन परीक्षा के किया गया प्रमोट
उदित वाणी, जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किए जाने की सिलसिला सोमवार से शुरू कर दिया गया. विश्वविद्यालय की ओर सोमवार को छात्रों को प्रमोट किए जाने से संबंधित परिणाम जारी किया गया. इसमें स्नातक पांचवें सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किया गया है. सभी छात्रों को छठे सेमेस्टर में बिना परीक्षा लिए ही प्रमोशन दिया गया है.
ये छात्र यूजी सत्र 2019-22 के हैं. चूंकि सत्र लेट से चल रहे हैं, इसलिए छात्रों को प्रमोट कर नए सेमेस्टर में भेजा जा रहा है.
गौरतलब हो कि पहले ही कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन सत्र के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट किए जाने का निर्णय लिया गया था. इसमें यूजी के सत्र 2019-22, सत्र 2020-23 और पीजी के सत्र 2020-22 के विद्यार्थी शामिल हैं.
इन तीन सत्रों के प्रथम व फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छोड़ बाकी सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बिना परीक्षा दिए ही उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिए जाने का निर्णय लिया गया है. गत 19 मई को इस बाबत अधिसूचना विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दी गई थी.
बताते चलें कि पिछले दिनों सिंडिकेट की मीटिंग में यूजी सेमेस्टर-2 व पांच को प्रमोट करने को लेकर सहमति पहले ही बन चुकी थी. इसके बाद प्रथम व फाइनल को छोड़कर सभी सेमेस्टर को प्रमोट होने का लाभ दिए जाने का निर्णय छात्र आंदोलन के दबाव में लिया गया. इसमें यूजी के सामान्य कोर्स के विद्यार्थियों को तो प्रमोट किया ही जाएगा, वोकेशनल व प्रोफेशनल प्रोग्राम के विद्यार्थी भी प्रमोट किए जाएंगे. इसी तरह पीजी में भी वोकेशनल व प्रोफेशनल प्रोग्राम के विद्यार्थी प्रमोट किए जाएंगे.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए कोरोना महामारी के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जारी गाइडलाइन को आधार बनाया गया है. सभी विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जा रहा है. इसके बाद तीन महीने के भीतर उन्हें अपने अगले सेमेस्टर की परीक्षा के लिए तैयार रहने को कहा गया है. छात्रों को पिछली परीक्षा में प्राप्त अंकों व इंटरनल परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर प्रमोट किया जा रहा है. यूजी व पीजी में प्रथम सेमेस्टर व अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा देनी होगी.
छात्रों को अगले दो महीने में देनी होगी सेमेस्टर परीक्षा
छात्रों के दबाव में आकर यूजी व पीजी के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का निर्णय भले ले लिया हो, लेकिन प्रमोट होने वाले इन छात्रों को अगले दो से ढाई महीने के भीतर ही ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. विश्वविद्यालय ने पहले ही इसका घोषणा कर दी है.
पिछले दिनों बिना ऑफलाइन परीक्षा के प्रमोट किए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने विवि का गेट जाम किया था. इसके बाद विवि ने सेमेस्टर वन व फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को छोड़ कर सबको प्रमोट करने की अधिसूचना जारी कर दी थी. प्रमोट करने के लिए कोविड संक्रमण काल में यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन का हवाला दिया गया था.
अब विश्वविद्यालय इन छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी में लग गई है. इसलिए कोविड काल का ही हवाला देते हुए विवि ने गर्मी छुट्टियों में भी क्लास जारी रखने की औपचारिक घोषणा कर दी साथ ही यह भी साफ कर दिया कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के दो महीने के भीतर ऑफलाइन मोड में सेमेस्टर परीक्षाएं ली जाएंगी.
विवि का तर्क है कि गर्मी की छुट्टी को भी इस बार एकेडेमिक वर्ष के पठन-पाठन माह के रूप में गिना जाएगा और तीन महीने में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं इस छुट्टी के पीरियड को जोड़कर ही ली जाएंगी. कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने बताया कि कई सत्र विलंब से चल रहे हैं. इसलिए कोशिश की जा रही है कि अगली सेमेस्टर परीक्षाएं समय पर ली जाएं, इसलिए प्रमोट किए गए छात्रों की परीक्षा निर्धारित समय अंतराल में लेने की तैयारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।